RCB बनाम KXIP- लगातार 6 हार के बाद कोहली की सेना भिड़ेगी अश्विन की सेना से

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम शनिवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से खेलेगी| विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम लगातार 6 मैच हार चुकी है| मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा|

आरसीबी के लिए इस सत्र में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा| उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, जो उसकी लगातार छठी हार थी| विजडन अलमैनेक में लगातार तीसरी बार साल अग्रणी क्रिकेटर चुने गए कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि आईपीएल में उस प्रदर्शन को दोहरा सकें| अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी आठ मैच जीतने होंगे|

बेंगलुरु टीम बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रही है| उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 231/2 रन बनाने का मौका दिया, जब डेविड वॉर्नर और जानी बेयरस्टो ने शतक जमाए| इसके बाद टीम 113 रनों पर आउट हो गई और उसे 118 रनों से पराजय झेलनी पड़ी|

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 63 और कोहली ने 84 रन बनाए, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज 205 रनों का स्कोर भी नहीं बचा सके| आंद्रे रसेल के 13 गेंदों पर 48 रनों की मदद से केकेआर ने जीत दर्ज की|

गांगुली बोले– धवन को हासिल करने के लिए बेताब थी दिल्ली की टीम

युजवेंद्र चहल ने नौ विकेट चटकाए हैं, लेकिन बाकी गेंदबाज नाकाम रहे| बल्लेबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में आरसीबी 70 रनों पर आउट हो गई थी| हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के सामने उनके बल्लेबाज नहीं टिक सके|

दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में कोहली के 33 गेंदों में 41 और मोईन अली के 18 गेंदों में 32 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. कोहली ने मैच के बाद कहा था,‘हमें मौकों का फायदा उठाना होगा| रोज बहाना नहीं बना सकते| हम मैच के दिन अच्छा नहीं खेल सके और इस सत्र में हमारी यही कहानी रही है|’

दूसरी ओर पंजाब ने सात में से चार मैच जीते, लेकिन अपने मैदान पर ही कामयाब रहे| पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 197 रन बनाकर भी वे हार गए| के.एल. राहुल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद शतक बनाया और क्रिस गेल भी फॉर्म में दिखे| उन्हें हालांकि मामूली चोट लगी थी और देखना है कि वह शनिवार तो खेलते हैं या नहीं|

पंजाब के पास डेविड मिलर और मनदीप सिंह के रूप में दो खतरनाक बल्लेबाज हैं| मोहम्मद शमी और अश्विन ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया है| अंकित राजपूत, सैम कुरेन, मुजीबु उर रहमान और एंड्रयू टाय ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है|

टीमें इस प्रकार हैं-

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम. हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह|

LIVE TV