भोजपुरी सिनेमा के विकास के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री से मिले रवि किशन

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता रवि किशन ने यहां मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की और भोजपुरी सिनेमा की तरक्की और उसमें राज्य सरकार के सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की। मोदी ने रवि किशन की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। अभिनेता रवि किशन ने उपमुख्यमंत्री के सामने राज्य भर के छोटे शहरों और कस्बों में 500 थियेटरों की चेन लाने की इच्छा जताई।

sushil-modi-ravi-kishan

रवि किशन भाजपा के सदस्य भी हैं। मुलाकात के बाद रवि किशन ने पत्रकारों से कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। उन्होंने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया।

ये भी पढ़े:-#ME TOO: दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन ने शोषण के आरोपी बोर्ड मेंबर को किया बर्खास्त

उन्होंने कहा, “आज भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा बदली है। दूसरे राज्यों में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में सरकार का बेहतर सहयोग मिलता है। उत्तर प्रदेश और झारखंड में सरकार सिनेमा पर सब्सिडी (अनुदान) भी देती है, परंतु बिहार की भाषा भोजपुरी अपनी ही माटी में सरकार की ओर से उपेक्षा की शिकार है।”

 

रवि किशन ने मोदी से बिहार में भोजपुरी सिनेमा के विकास के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। रवि किशन ने 500 थियेटरों की चेन लाने की इच्छा जताते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की मदद की जरूरत होगी।

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “बिहार की माटी ने हमें रवि किशन बनाया है। यही कारण है कि हम यहां सिनेमा के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसी दिशा में 500 थियटरों का चेन लाना चाहते हैं, जो तकरीबन 100 सीटों वाली होगी। इसके लिए हम सरकार से जमीन व अन्य मदद की अपेक्षा करते हैं।”

 

उन्होंने कहा कि समाज और प्रदेश की तरक्की में सिनेमा का भी बहुत महत्व है, यही वजह है कि हमने अपने प्रस्ताव से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अवगत कराया है।

LIVE TV