‘पद्मावती का विरोध है ड्रामा, चुनाव बाद हो जाएगा खत्म’  

रवीना टंडनमुंबई : फिल्म पद्मावती पर हो रहे विवाद पर सभी लोग अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ पद्मावती के सपोर्ट तो कुछ विरोध में बयान दे रहे हैं. संजय लीला भंसाली का साथ देने के लिए पूरा बॉलीवुड एक हो गया है. कई स्टार्स ने इस बारे में अपनी राय दी है. अब रवीना टंडन ने भी पद्मावती विवाद पर अपनी राय रखी है.

रवीना ने इस बारे में ऐसी बात कही है, जो उनके लिए शायद परेशानी का सबब भी बन सकता है. रोज ही इस फिल्म को लेकर विरोध होता रहता है. हाल ही में लखनऊ में जौहर यात्रा निकाली गई थी.

रवीना ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया. उनके मुताबिक, ‘यह कुछ दिनों बाद खत्म हो जाएगा. समझ नहीं आता हम यथार्थ से क्यों मुंह मोड़ लेते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इन चीजों का एक दौर होता है. इलेक्शन खत्म होने दीजिए सब ठीक हो जाएगा.’

रवीना ने कहा, पद्मावती पर हम एकजुट हैं. फिल्मकारों के खिलाफ माहौल नया नहीं. उन्होंने कहा, ‘मजरूह सुल्तानपुरी को 1 साल 6 महीने की जेल हुई थी जब उन्होंने एक कविता लिखी थी. किशोर कुमार को बैन कर दिया गया था गाने और शो करने से. क्योंकि उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी के लिए कैंपेन करने से मना कर दिया था.

रवीना ने कहा, ‘पद्मावती का विरोध गलत है. फिल्म में जौहर को महिमा मंडित नहीं किया गया है.  उस जमाने में क्या होता था इसे दिखलाने की कोशिश की गई है. जहां तक बात है तो हमारे राजा-महाराजा कोई दूध के धुले नहीं थे. वो कोई गंगा स्नान नहीं करके आते थे.’

यह भी पढ़ें : पहलाज निहलानी ने किया खुलासा, कहा- सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की थी दबंगई

रवीना ने यह बात ‘आजतक’ के महामंच ‘एजेंडा आजतक’ के छठें संस्करण में दूसरे दिन ‘देश का सिनेमा कैसा हो’ सेशन में रवीना ने कही थी.

पद्मावती के सपोर्ट में पूरी फिल्म इंडस्ट्री है. जहां लोग इसके विरोध में आंदोलन   कर रहे हैं. वहीं स्टार्स इसे शांति से सपोर्ट कर रहे हैं.

 

 

 

 

LIVE TV