बलात्कारी बाबा की करीबी ने खोला हनीप्रीत का राज, तीन घंटे तक एसआईटी ने जारी रखी पूछताछ
नई दिल्ली। बलात्कारी बाबा राम रहीम की करीबी और डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना सोमवार को पुलिस जांच में शामिल हुई।
विपासना ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया कि बलात्कारी बाबा की बेटी हनीप्रीत इंसां 25 अगस्त को हिंसा के बाद सिरसा आई थी।
विशेष जांच दल (SIT)की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के सामने विपासना जांच में शामिल हुई।
ट्रेन से लापता हुए महंत मोहनदास, फर्जी बाबाओं की लिस्ट बनाने के बाद से मिल रहीं थी धमकियां
विपासना ने तकरीबन 3 घंटे 20 मिनट तक की पूछताछ के बाद बताया कि उसने हनीप्रीत को रोहतक से सिरसा पहुंचाने के लिए एक एसयूवी का इंतजाम किया था।
साथ ही उसने इस बात का भी दावा किया कि 27 अगस्त को हनीप्रीत सिरसा से गायब हो गई थी और उसने डेरा के सभी सदस्यों से भी संपर्क खत्म कर दिया था।
9 साल इंतजार कर फिर लौटा ‘सुपरकॉप’, आते ही दबोच ली दाऊद के भाई की गर्दन
आगे विपासना ने एसआईटी को बताया कि हनीप्रीत, प्रदीप गोयल इंसां और प्रकाश कुमार उर्फ विक्की के साथ थी। गोयल और प्रकाश डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसां के रिश्तेदार हैं, जिन्हें उदयपुर और मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया। वे पंचकूला एसआईटी की हिरासत में हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदीप ने 25 अगस्त को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा प्रमुख को पंचकूला से हिमाचल और फिर पंजाब होते हुए राजस्थान ले जाने की योजना बनाई थी। इसके इतर प्रकाश पंचकूला के सेक्टर 4 और 5, जो कि हिंसा का केंद्र बिंदु रहा वहां पर हिंसा के वक्त मौजूद था।