ट्रेन से लापता हुए महंत मोहनदास, फर्जी बाबाओं की लिस्ट बनाने के बाद से मिल रहीं थी धमकियां
नई दिल्ली। फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रवक्त्ता और उदासी अखाड़ा के महंत मोहन दास अचानक से लापता हो गए है।
वे हरिद्वार से कल्याण (मुंबई) की यात्रा के दौरान रास्ते से लापता हो गए है। उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन रविवार शाम को मेरठ में मिली थी लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
9 साल इंतजार कर फिर लौटा ‘सुपरकॉप’, आते ही दबोच ली दाऊद के भाई की गर्दन
खबरों के मुताबिक मोहनदास कल्याण जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आए थे। उनका रिजर्वेशन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ए-1 कोच में था।
उन्होंने ट्रेन के कोच अटेंडेंट को अपना सामान सौंपा और उसे कल्याण में महंत दामोदर दास को सौंपने के लिए कहा था। इसके बाद से वह लापता हो गए हैं।
परिवारवाद के खिलाफ बोलना पड़ गया राहुल गांधी को मंहगा, स्मृति के बाद जेटली ने लताड़ा
बता दें कि फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और मोहन दास को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी। उनके लापता होने के पीछे इन धमकी देने वालों का हाथ हो सकता है। पुलिस इससे इनकार नहीं कर रही है।