रामगंगा की कटान में बह गया प्राथमिक विद्यालय, गांव छोड़ रोड पर आए हजारों ग्रामीण

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर अब नदियों में भी दिखाई देने लगा है हरदोई जिले के सवाजपुर तहसील में आने वाली  रामगंगा उफाऩ पर है लगातार गांव को काटकर अपने आगोश में ले रही है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है राम गंगा के किनारे बसे गांव गौरिया भी कटान के मुहाने पर है।

बाढ़ में बहा स्कूल

रामगंगा के कटान से प्राथमिक विद्यालय भी गंगा के तेज कटान में बह गया है। गांव के गांव रामगंगा के कटान में बहकर बर्बाद हो चुके हैं उन में रहने वाले लोग सड़क पर आ चुके हैं लगातार राम गंगा की धारा तीव्र और कटान बेतरतीब होता चला जा रहा है जिसमें हजारों बीघे हर रोज कटकर राम गंगा की तेज धारा में वह रहा है प्रशासन कागजी खानापूर्ति कर तो रहा है लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।

उत्तर प्रदेश में रोजाना हो रही तेज मूसलाधार बारिश का असर अब हरदोई जिले से निकलने वाली नदियों में भी दिखाई देने लगा है। हरदोई के तहसील सवायजपुर  क्षेत्र से बहने वाली रामगंगा उफान पर है इस नदी की विकराल धाराएं अब गांवों को अपनी आगोश में लेती जा रही हैं तीव्र  गति  से कटान कर रही रामगंगा के मुहाने पर गोरिया जैसे अनगिनत गांव हैं। जिन्हें रामगंगा तीव्र धारा में काटकर बहा दिया है गोरिया में बसे लोग अब सड़क पर आ चुके हैं करीब 2000 की आबादी का यह गांव बीरान और मकान खंडहर हो चुके हैं।

गांव में  प्राथमिक विद्यालय धीरे-धीरे कटकर गंगा में समा रहा है ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर  जायजा तो लिया है।  मगर मदद ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है पीड़ित ग्रामीण बताते हैं आर्थिक मदद के नाम पर प्रशासन ने अभी तक कोरे आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दिया है। अधिकारी आते हैं देखते हैं और चले जाते हैं कटान में तबाह बर्बाद हुए लोग प्रशासन की तरफ मुंह उठाकर देख रहे हैं  और रामगंगा का कटान लगातार गांव को काटकर तेज  जलधारा में बहा ले जा रहा है और यहां के ग्रामीण  अपने उजड़ते आशियाने को देख रहे हैं ग्रामीण बताते हैं बाढ़ हर साल आती हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ बाढ़ राहत के नाम पर पूरा आश्वासन ही देता दिखाई देता है जिसकी जमीनी हकीकत शून्य है।

हरदोई लगभग पांच नदियों के बीच बसा है जिनमे गंगा, राम गंगा, गर्रा, गंभीरी, गोमती नदिया शामिल है इन नदियों में से किसी नदी का जल स्तर बढ़ने से हरदोई के आस पास के सैंकड़ो गावों को इन नदियों के प्रकोप से जूझना पड़ता है। हर साल की भांति इस साल भी यह नदिया लोगो के लिए भीषण तबाही लेकर आई। जिसमे गंगा, रामगंगा  का तीब्र गति से जल स्तर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े: धरने पर बैठे भाजपाईयों के सामने अपर पुलिस अधीक्षक ने हाथ जोड़ कर मानी सारी मांगे

इस जल प्रलय ने कई गावों का वजूद ही मिटा दिया है हजारो लोग दर बदर हो गए  उनके उम्मीदों के आशियाने या तो जल मग्न हो गए या कटकर बह गए हजारो बीघे फसल जल मग्न हो गई रामगंगा, गंगा के जल से आई इस भीषण तबाही ने हजारो लोगो के सर से छते छीन ली। बाढ़ में हजारो लोग बेघर हो गए है लोगो की बेबसी उनके चेहरे से झलकती है लोग प्रशासनिक मदद को ताकते नजर आ रहे है लोगो के मुताबिक अभी तक कोई प्रशासनिक मदद नही पहुंची है चंद लोगों को मिली राहत ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे है बाढ़ तो हर साल आती है और लोगो का सब कुछ बहा कर ले जाती है लेकिन इस बाढ़ आपदा से बचने के लिए कोई एहतियातन कदम  प्रशासन क्यों नही उठाता है बड़ा सवाल है।

LIVE TV