इस युग में सुरक्षित नहीं है राम भक्त, शोभायात्रा के दौरान मारी गई गोली
रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज
कासगंज जनपद के थाना अमांपुर क्षेत्र में नामजद लोगों ने एक युवक को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया जब अमांपुर कस्बे में चल रही थी। रामलीला के दौरान कस्बे में भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्रा निकलने ही वाली थी। तभी नामजद लोगों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए कासगंज जिला चिकित्सालय लाया गया,जहाँ घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद कासगंज जिला चिकित्सालय से अलीगढ के लिए रैफर कर दिया।
वही घायल युवक आकाश गुप्ता के साथियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कस्बे में निकल रही राजगद्दी शोभायात्रा को कुछ देर के बाद रोक दिया और रामलीला मंच पर एकत्रित होकर अपना आक्रोश व्यप्त करने लगे, क्योंकि घायल युवक आकाश गुप्ता अमांपुर कस्बे में चल रही रामलीला कमेटी का एक सदस्य था। जिसे गोली मारकर नामजद लोगों ने घायल कर दिया।
जिसके बाद मामला बिगड़ता देख देर रात ही डीएम व एसपी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आक्रोशित लोगों को आश्वासन भी दिया। वही कुछ देर के लिए रोकी गयी भगवान् राम की राजगद्दी शोभायात्रा को भी डीएम व् एसपी ने निकलवाया।
यह भी पढ़े: अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि
वहीं एसपी कासगंज अशोक कुमार शुक्ल ने बताया की राजगद्दी शोभायत्रा का प्रोग्राम यहाँ प्रारम्भ होने वाला था रावण दहन और रामलीला के पश्चात राजगद्दी का कार्यक्रम होता है प्रोग्राम अभी स्टार्ट होने वाला था जिसके पीछे शानू, कैयुम, मानु, गुलफान चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है चारों लोगों ने आकाश गुप्ता नाम का एक व्यक्ति जिसके इन चारों लोगों ने गोली मारी थी इन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है और जल्द ही इन सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही एसपी ने बताया की अभी गोली मारने का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है जो भी होगा वह सब सामने जल्द ही आएगा।