Ram Mandir Bhoomi Pujan Update: मेंहमानों का आगमन शुरू, बाबा राम देव पहुंचे

लखनऊ। भूमिपूजन में अब सिर्फ 18 घंटे ही बचे है वहीं श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार से भूमिपूजन धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है।मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में पूजा आरंभ हो गई है। बुधवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण की नीव रखेंगे। पीएम मोदी रामलला के दर्शन भी करेंगे और ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे।

बता दे, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, सुधीर दहिया, राजू स्वामी , बाबा रामदेव भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। साथ ही ब्रह्मानंद स्वामी, सुरेश पटेल व रितेश डांडिया अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच चुके है। बधुवार को यह लोग राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे। बाबा रामदेव भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम मोदी को विशेष रूप से बधाई दी है। उनका कहना है कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना साकार हो रहा है और प्रतिबद्धता पूरी हो रही है। चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर संघ प्रमुख मोहन राव भागवत, ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। भूमि पूजन से पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर वह मंदिर स्थल का दौरा करेंगे। इसके सााथ ही वह विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं।

LIVE TV