रामगोपाल वर्मा ने दी प्रदर्शनकारियों को खुलेआम धमकी, देखें वीडियो

मुंबईः फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के अलावा इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद राम गोपाल ने एक और वीडियो शेयर किया है.

 रामगोपाल वर्मा

रामगोपाल ने ‘सत्या’, ‘शिवा’ और ‘कंपनी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन बीते सालों में रामगोपाल की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर हो गई है. लेकिन रामगोपाल ने फिल्म बनाना नहीं छोड़ा है. अब वह अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के साथ ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में मिया ने सेक्स को लेकर अपने अनुभवों को शेयर किया है.

यह भी पढे़ंः एक और राजस्‍थानी इतिहास को पर्दे पर दिखाएगा बॉलीवुड

देश में पद्मावत और बाकी फिल्मों के कंटेंट को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसे देखते हुए रामगोपाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए वह यह नसीहत देते नजर आ रहे हैं कि उनकी फिल्म और उनके बीच में आएगा वे उसकी हड्डियों का सूरमा बना देंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मिया मल्कोवा की गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ के काल्पनिक प्रदर्शनकारियों की पिटाई करते हुए.’

रामगोपाल इस फिल्म को 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज करने जा रहे हैं.

Me beating the shit out of imaginary protestors of @mia_malkova ‘s #GodSexTruth

A post shared by RGV (@rgvzoomin) on Jan 21, 2018 at 9:42am PST

LIVE TV