राकेश टिकैत ने कहा, ये आम जनता की लड़ाई हैं, ये महंगाई के खिलाफ लड़ाई हैं

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों का भारत बंद सफल रहा। उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं। निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम सरकार से 10 महीने से बातचीत करने के लिए बैठे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को तीन कृषि कानून को वापस लेना होगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना होगा। वही केंद्र के मंत्री नरेंद्र तोमर की बात पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमें जहां कहीं भी बातचीत के लिए बुलाया जाएगा, हम आ जाएंगे हम अपनी फसलें आधे रेट में नहीं देंगे। ये हमारी फसलें हैं, हम जिद कैसे छोड़ दें? सरकार ने क्या हम से पूछ कर कानून बनाया था।

निजी चैनल से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने आंदोलन को सियासी मंच नहीं बनाएंगे। हमारा आंदोलन कमजोर ना था ना हैं और ना रहेगा। जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह फाइनेंसियल कमेटी के चेयरमैन थे, तब उन्होंने कहा था कि एमएसपी  पर कानून  जामा पहनाया जाना चाहिए,लेकिन जब प्रधानमंत्री बन गए तो यह सारी चीजें खराब हो गई।

LIVE TV