जयललिता और करूणानिधि के बाद मैं राजनीति का एकमात्र विकल्प : रजनीकांत

नई दिल्ली: फिल्मों से सियासत का सफ़र तय करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है. तमिलनाडु की राजनीति पर ज्यादा समय तक फ़िल्मी कलाकारों से राजनीति में आये लोगों का वर्चस्व रहा है फिर चाहे एमजीआर हों जयललिता हों या फिर कमल हसन. रजनीकांत फ़िल्मी हस्तियों में तमिल फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक करिश्माई फैन फालोइंग रखते हैं.रजनीकांत

कुछ दिन पहले ही दक्षिण के एक और सुपरस्टार कमल हासन ने भी राजनीति में आने के संकेत दिए थे. अब इन दोनों नेताओं के  गठबंधन पर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. जनवरी में ही रजनीकांत और कमल हासन एक सार्वजनिक मंच पर एक साथ दिखे थे. दोनों ही नेता एक स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइटों पर सरकार सख्त, 4 हजार से अधिक साइटें ब्लॉक

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को चेन्नई स्थित एक कॉलेज में छात्रों से रूबरू हुए. रजनीकांत ने कहा कि वे एक अच्छी सरकार चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि भी बीमार हैं. उन्होंने एमजीआर का नाम लेते हुए कहा कि मैं उनकी तरह राज्य की सेवा कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि एमजीआर जैसे लोग हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं

एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में एमजीआर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद रजनी ने छात्रों से बातें कीं. रजनीकांत ने इस मौके पर एमजी रामचंद्रन की ही तरह सफेद धोती और शर्ट पहन रक्खा था.

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि राजनीति का रास्ता बेहद कठिन है, लेकिन मैं एक अच्छी सरकार का नेतृत्व कर सकता हूं. उन्होंने एमजीआर के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राज्य की जनता को एक बार फिर से वैसी ही सरकार दे सकता हूं. ईश्वर मेरे साथ है और मुझे विश्वास है कि मैं राज्य में ये बदलाव ला सकता हूं.

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक दंगों की आहट! मुख्यमंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा

रजनीकांत ने एम करुणानिधि, जीके मुप्पनर का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे नेताओं के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं. इन लोगों से मैंने राजनीति सीखी है. राजनीति के रास्ते में तमाम मुश्किलें, कठिनाइयां और दिक्कतें आती हैं. इसका रास्ता कांटों से भरा हुआ है लेकिन आपका नजरिया साफ हो तो आप सब कुछ पार कर सकते हैं.

इस दौरान उन लोगों को भी जवाब दिया जो कलाकारों के राजनीति में आने पर सवाल उठा रहे हैं. रजनीकांत ने कहा कि मैं स्वागत की उम्मीद नहीं करता, लेकिन आप हतोत्साहित क्यों कर रहे हैं. मैं अभी सिर्फ 67 साल का हूं. राजनेता अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं इसलिए हमें राजनीति में आना पड़ रहा है. पिछले साल के आखिरी दिन रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान किया था.

LIVE TV