असम में पांच लोगों की हत्या पर राजनाथ ने जो कहा आपको भी जानना चाहिए

लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम में पांच लोगों की बेरहमी से हुई हत्या की शुक्रवार को निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं की किया जाएगा। लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने यहां एक खेल कार्यक्रम में कहा, “इस तरह की कायराना कृत्यों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

राजनाथ

राजनाथ ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है और सोनोवाल से कहा है कि केंद्र सरकार अपराधियों से सख्ती से निपटेगी।

राम मंदिर निर्माण के लिए जन आंदोलन का आरएसएस का संकेत

गुरुवार रात को संदिग्ध उग्रवादियों ने तिनसुकिया जिले के खेराईबाड़ी इलाके में पांच नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उग्रवादी संगठन उल्फा ने शुक्रवार को इन हत्याओं के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा झटका, इस फैसले से मिलेगी ‘कांग्रेस’ को ख़ुशी!

बता दें मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने “मासूम लोगों की हत्या” की निंदा की और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, “इस कायरतापूर्ण हिंसा के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इस तरह की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

LIVE TV