
मुंबई। राजकुमार राव ने अपनी मेहनत और टैंलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हांसिल कर लिया है। अबतक के बॉलीवुड करियर में न केवल उनके किरदार बदले बल्कि फिल्मों के जॉनर भी बदले। उन्होंने लीक से हटकर फिल्में करके हर बार अपनी काबीलियत साबित की है। उनके फैंस को जानकर खुशी होगी कि अब वह एक नए सफर पर चल पड़े हैं। हॉलीवुड में राजकुमार ने अपना पहला कदम रखने की तैयारी कर ली है। इसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
दो दिन बाद राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ओमार्ता रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के आने से पहले ही उनके फैंस को सरप्राइज मिल गया है। राजकुमार की इंडो-अमेरिकन फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है।
राजकुमार की इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ हॉलीवुड में उनका पहला कदम है। भारत में रिलीज से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग इसी महीने फ्रांस में आयोजित होने वाले कांन्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाली है।
कान्स में फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ 10 मई को स्क्रीन की जाएगी वहीं भारत में इसे 24 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट नरगिस फाखरी हैं। इनके अलावा इसमें कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और एनेलीज वेंडर पॉल जैसे हॉलीवुड स्टार्स हैं।
फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ की तैयारियां 2016 से ही चल रही थीं। पिछले साल इसकी शूटिंग पूरी हुई है। इसके सेट से कई तस्वीरें नरगिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन वाली फिल्म को नम्रता सिंह गुजराल ने डायरेक्ट किया है।