राज कुंद्रा ने शादी के इतने साल बाद कुछ इस तरह किया अपने प्यार का इजहार
मुंबई| बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी गुरुवार को अपने पति राज कुंद्रा के साथ मूवी डेट पर गईं। इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश कपड़े पहन रखे थे। शिल्पा यह बखूबी जानती हैं कि किस मौके पर उन्हें किस तरह के पहनावे पहनने चाहिए।
मूवी डेट से बाहर निकलते समय शिल्पा ने अपने पति का हाथ पकड़ा हुआ था और दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। शिल्पा ने लंबी चेक शर्ट और बैगनी रंग की पालाजो पहन रखी थी, जबकि राज काली टी-शर्ट और डेनिम जींस में थे।
https://www.instagram.com/p/BprCIuyBTW8/?utm_source=ig_embed
इसी दिन शिल्पा हवाईअड्डे पर भी दिखीं, लेकिन इस बार उन्होंने सफेद पैंट और नीले रंग का मिडनाइट कोट पहन रखा था। उनके साथ राज, बेटे विवान और उनकी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं।
नशे में धुत्त संजू बाबा अचानक देने लगे गलियां, वायरल वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक हैं। दोनों को अक्सर एक साथ रोमांटिक डेट्स पर देखा जाता है। भले ही दोनों की शादी को सालों हो चुके हैं लेकिन आज भी दोनों में बेपनाह मोहब्बत है।
https://www.instagram.com/p/BogHAFpBjDw/?utm_source=ig_embed
राज अपनी अतनी को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और उन्हें किसी न किसी बहाने से सरप्राइज करते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर इस कपल को एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया।