बारिश से बदहाल हुई मंडी, बदबू से परेशान लोग

रिपोर्ट- अवधेश कुमार

दिल्ली। बारिश ने एशिया की बड़ी मंडियों में शुमार दिल्ली के आजादपुर मंडी की सूरत बिगाड़ी, बारिश के बाद मंडी में  भारी जलभराव हुआ। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश के चलते सड़कों, अंडरपास आदि में जल भराव की समस्यां से लोग परेशान रहे।

मंडी में भरा पानी

हालांकि बारिश खत्म होने के  दो-तीन घन्टे में इन जगहों से पानी निकल गया लेकिन एशिया की बड़ी मंडियों में शामिल आजादपुर मंडी में अब भी जल भराव की समस्यां बरकरार है। जिससे यहाँ के कारोबारियों व कामगारों को दिक्कतें हो रही  हैं। यहाँ टमाटर व सेब आदि मंडियों में दो -दो फुट से ज्यादा पानी भरा हुआ है लेकिन पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे हालात बदतर बन गए हैं व कामगारों व कारोबारियों को पानी में ही अपना काम निपटाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

आजादपुर मंडी में मानसून प्रवेश के साथ जलभराव की समस्यां पिछले कई सालों से लगातार देखने को मिल रही है लेकिन इसका स्थायी निदान नहीं निकाला जा रहा है। कारोबारी राजीव शर्मा कहते हैं कि मंडी के नाले व नालियों काफी पुरानी हो चुकी हैं। समय पर नालियों की सफाई नहीं की जाती है, जिससे यह समस्या आ रही है।

आजादपुर मंडी के लिए यह समस्या कोई नई बात नहीं पिछले कई सालों से हर मानसून में आजादपुर मंडी की शक्ल कुछ इसी तरह होती है फल और सब्जियां पानी में इस कदर तैरते हैं की मंडी के हालात को देख कर ही यहां इंसान सब्ज़ियां खरीदना तक ना पसंद करें हालात उसमें बस से बदतर हो जाते हैं जब बारिश का पानी मंडी में गंदगी बनकर इक्ट्ठा होता है और लोगों को इसी गंदगी के बीच काम करना पड़ता है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी, बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

पानी में फल और सब्जियां बुरी तरीके से सड़ने लगते हैं और उसकी बदबू से यहां काम करने वाले बेहाल होते हैं सिर्फ काम करने वाले ही नहीं बल्कि जो लोग इस मंडी में आते हैं उन लोगों का भी इस पानी में बुरा हाल होता है लेकिन हैरानी की बात है किस सालों से मंडी के हालात ऐसे ही है एशिया की सबसे बड़ी मंडी में शुमार आजादपुर मंडी में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे ।

LIVE TV