रैना को जगी वापसी की उम्मीद, कहा…

रैना को जगीकोलकाता। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद है। रैना ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। यह टेस्ट राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए जरूरी है।

फिटनेस के कारण ही रैना राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे हैं। पिछले दो साल में वनडे टीम में स्थान हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपना पिछला टी-20 मैच पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें:- आईपीएल-11 का आगाज 7 अप्रैल से, मैचों के समय में होंगे बदलाव

संवाददाताओं से रैना ने कहा, “मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सौरव गांगुली को यहां देखकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। अपने आदर्श को देखना हमेशा अच्छा होता है। वह बंगाल टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के लिए काफी कुछ किया है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।”

यह भी पढ़ें:- अंडर-19 विश्व कप : बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगा भारत

इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में रैना ने कहा, “मैंने हमेशा अपने विकास पर भरोसा किया है। मैं हमेशा से अपने खेल, फिटनेस पर काम कर रहा हूं। आईपीएल अभी बहुत दूर है। अब भी काफी क्रिकेट खेलना है। हमारे सामने दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे और टी-20 सीरीज है और इसके बाद एशिया कप भी है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV