लखनऊ समेत 9 जिलों में बारिश अलर्ट, यूपी-एमपी के पास से गुजर रहीं मॉनसूनी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार मॉनसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पास से गुजर रही हैं।

यूपी में लखनऊ के अलावा पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार हैं। बुधवार को लखनऊ में दोपहर बाद कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मॉनसूनी हवाएं यूपी-एमपी के पास से गुजर रही हैं। इस कारण से लखनऊ और पश्चिमी यूपी के 9 जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक यूपी में लखनऊ और कानपुर समेत कई इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

Raju Srivastava Death: देश के मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन

LIVE TV