
नई दिल्ली। चार साल पहले 2014 में पूर्ण बहुमत से देश की सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी सरकारी खजाना भरने के लिए हर हथकंडे आजमाती है। बीते दिनों ही लाल किला को डालमिया ग्रुप के हाथों देने वाली सरकार अब नया ऑफर लेकर आई है। इसके तहत रेलवे स्टेशन शादी और पार्टी के लिए दिए जाएंगे।
रेलवे अपने स्टेशन पर खाली समय का भी फायदा उठाने को पूरी तरह तैयार है। रेलवे के प्लेटफार्म पर आप शादी कर सकते हैं, रिसेप्शन, मुंडन या बर्थ डे पार्टी भी मना सकते हैं। रेलवे कुछ घंटों के लिए प्लेटफार्म किराए पर देगा। जगह किराए पर देने के साथ रेलवे कैटरिंग की भी व्यवस्था करेगा। शादी करने पर चार फीसद ‘वर-वधू जयमाल सेस’ चुकाना होगा।
हालांकि अगर बात करें लाल किला की तो डालमिया को रखरखाव के लिए देने के बाद सरकार की किरकिरी हुई और बाद में सफाई देनी पड़ी। डालमिया ग्रुप ने देश की ऐतिहासिक इमारत लाल किला को भी 5 साल के लिए गोद लिया है। इसके लिए ग्रुप ने सरकार को 25 करोड़ की राशि दी हैं। अब लाल किले के रखरखाव की जिम्मेदारी डालमिया ग्रुप की होगी।
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, अब रेलवे के इस ऑफर के बाद बोर्ड ने रेलवे स्टेशन शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए कुछ प्लेटफार्मों को किराये पर देने के लिए संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें एक घंटे के लिए भी प्लेटफार्म किराये पर मिलेगा।
कमाई में लगातार पिछड़ती जा रही रेलवे अब सभी प्लेटफार्मों को किराये पर दे सकती है। लेकिन मुख्य रूप से उन्हीं स्टेशनों को शामिल किया गया है, जहां पर लगातार तीन घंटे ट्रेन का आवागमन नहीं होता है।
किराए पर देने के साथ रेलवे कैटरिंग की जो व्यवस्था करेगा, वो रेलवे की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दावत करने वाले बाहर से खाना बनवाकर मंगा सकते हैं।
शादी आदि के लिए अधिकतम चार घंटे तक के लिए प्लेटफार्म को किराये पर दिया जा सकेगा। प्लेटफार्म का वाणिज्यिक कार्य के लिए पहले से किराया तय है। पार्टी के लिए रेलवे क्षेत्रफल के आधार पर किराया लेगा।
इन पर नहीं मिल सकेगी सुविधा
संशोधित आदेश के बाद मुरादाबाद जैसे व्यस्त स्टेशन के प्लेटफार्म पर शादी आदि करने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसके इतर अमरोहा तथा चन्दौसी जैसे रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
4 फीसद ‘वर-वधू जयमाल सेस’
संशोधित आदेश के तहत वित्त मंत्रालय ने प्लेटफार्म पर शादी करने वालों से चार फीसद ‘वर-वधू जयमाल सेस’ लगा दिया है। अन्य दावत पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
हर स्टेशन का अलग किराया
प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर किराया अलग अलग निर्धारित किया गया है। किराया तय करने के लिए रेलवे के वित्त विभाग ने एक फार्मूला तैयार किया है। उसी के आधार पर इसे तय किया जाएगा।
उदाहरण के लिए अमरोहा स्टेशन के प्लेटफार्म पर तीन घंटे का 123.28 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया लिया जाएगा। दावत या शादी के लिए टेंट, तंबू आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्लेटफार्म के शेड में कार्यक्रम करना होगा।