राहुल का जेटली को अल्टीमेटम, कहा- ‘राफेल मामले में जेपीसी गठन में महज 6 घंटे बाकी’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद दिलाते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में छह घंटे से भी कम का समय रह गया है।

राहुल

कांग्रेस प्रमुख ने बुधवार को जेटली पर तब निशाना साधा, जब उन्होंने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को ‘पूरी तरह से झूठ’ बताया था।

यह भी पढ़ेंःशाहिद कपूर की बेटी ने किया चाय पर इनवाइट, वीडियो वायरल

इस पर राहुल ने कहा था कि ‘ग्रेट राफेल रॉबरी’ की जांच के लिए केंद्र जेपीसी का गठन करे। उन्होंने जेटली को चौबीस घंटे में इस मुद्दे को देखकर इसका जवाब देने (चेक एंड रिवर्ट) को कहा था।

राहुल ने कहा, “युवा भारत इंतजार कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि आप मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और अनिल अंबानीजी को यह समझाने में लगे हुए हैं कि उन्हें आपकी बात क्यों सुननी चाहिए और इसे (जेपीसी) क्यों स्वीकार करना चाहिए।”

LIVE TV