14 से पहले राहुल ने दागा 14वां सवाल, कहा- ऊना की घटना पर जिनकी जवाबदेही वही मौन?

मोदी से सवालनई दिल्लीः गुजरात चुनाव में आज आखिर दिन का प्रचार होना है। भाजपा और कांग्रेस पूरा दम झोंके हुए हैं। लगातार पीएम मोदी से सवाल पूछने की फेहरिस्त में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपना 14वां सवाल पूछा।

राहुल गांधी ने अपने नए सवाल में पीएम मोदी से गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी से राहुल गांधी ने पूछा है कि ऊना की घटना पर आखिर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है।

राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में दलितों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर कुछ नहीं मिला है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा ’22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब 14वां सवाल: न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?’

LIVE TV