3 दिवसीय गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, पीएम मोदी के गढ़ में करेंगे रैली

राहुल गांधीगांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से एक बार फिर तीन दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं. उत्तर गुजरात राहुल गांधी रैली, जनसभाएं, रोड शो और लोगों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि उत्तर गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. साल 2002 से लगातार विधानसभा चुनावों में उन्हें यहां से बड़ी सफलता मिलती रही है.

भारत-म्यांमार-थाइलैंड के बीच सड़क संपर्क अब भी अधर में

उत्तर गुजरात से लगातार बीजेपी को मिल रही जीत को रोकने के लिए राहुल गांधी मतदाताओं को रुझाने का प्रयास करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल उत्तर गुजरात के छह जिलों में जाएंगे. वह गांधीनगर, साबरकांठा और बनासकांठा जाएंगे. ये भी कहा जा रहा है कि वह अंबाजी मंदिर भी जाएंगे और वहां रुकेंगे. इसे 52 शक्ति पीठों में एक माना गया है.

जवान का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, विद्या को बताया कोठेवाली

इससे पहले राहुल अपने गुजरात ‘नवसर्जन गुजरात यात्रा’ तीन चरणों में गुजरात के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं.

LIVE TV