राहुल गांधी बिहार में कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार में चल रही पदयात्रा के दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रभारी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ शामिल हुए।

कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व मंगलवार और बुधवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और एआईसीसी सत्र के लिए मौजूद रहेगा, जो क्रमशः सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक और रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में आयोजित किए जाएंगे।

मार्च से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “चाहे चंपारण सत्याग्रह हो या सामाजिक न्याय की क्रांति – बिहार ने हमेशा अन्याय के खिलाफ़ ठोस कदम उठाए हैं। आज, इतिहास फिर से पुकार रहा है – संविधान पर हमलों के खिलाफ़, पक्षपात और भेदभाव के खिलाफ़, और आर्थिक और सामाजिक न्याय के समर्थन में। आज पटना में संविधान सम्मान सम्मेलन में मेरे साथ शामिल हों।”

रविवार को उन्होंने हिंदी में घोषणा की थी, “मैं बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने आ रहा हूँ, जो बेरोज़गारी और पलायन की चिरकालिक समस्या को उजागर करती है। सफ़ेद शर्ट पहनें और रोज़गार और पलायन पर सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए मेरे साथ आंदोलन में शामिल हों।”

जनवरी के बाद से यह राहुल का चुनावी राज्य बिहार का तीसरा दौरा है।

इससे पहले आज वह पटना हवाई अड्डे पर उतरे और कन्हैया से मिलने के लिए बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जो 16 मार्च से पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। पदयात्रा ने बिहार भर में कई सौ किलोमीटर की दूरी तय की है और युवाओं के बीच रोजगार और पलायन के मुद्दे को उठाया है।

LIVE TV