‘अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेब का मिलाजुला रूप हैं राहुल गांधी’

अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेबनई दिल्ली। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। वहीं अपनी पार्टी का जोरो-शोरों से प्रचार कर रहे बीजेपी के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। राव ने राहुल गांधी की तुलना अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेब से किया है।

राव ने कहा कि यूपीए के 10 साल का शासन हिन्दू विरोधी था। उन्होंने हिंदू आतंकवाद को गढ़ा, वे अल्पसंख्यकों को खुश करते हैं और अब राहुल गांधी तिलक लगाकर, मंदिर जाकर लोगों को धोखा नहीं दे सकते।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, संबंधो को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

बता दें कि राव चुनाव प्रचार के सिलसिले में राजकोट पहुंचे थे जहां उन्होंने राहुल गांधी को अयोध्या मुद्दे पर भी टिप्पणी करने और चुप्पी तोड़ने की नसीहत दी है। राव ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके एक अच्छा सुझाव दिया कि अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद बने। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए यह एक अच्छा सुझाव दिया है।

राव ने आगे कहा कि बीजेपी की साफ राय है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने लेकिन कांग्रेस क्या कहना चाहती है? हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़कर अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट करें।

LIVE TV