चिंतन से पहले दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर में टेका माथा

राहुल गांधीअहमदाबाद| विधायकों के साथ आत्ममंथन करने राहुल गांधी शनिवार को गुजरात पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष अहमदाबाद में गुजरात चुनाव नतीजों पर आयोजित चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे. इससे पहले राहुल ने सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.

राहुल गांधी करेंगे चिंतन

इससे पहले राहुल ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि ‘बीजेपी के पास अगर कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो उसका नाम लाई हार्ड होता’.

यह भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू समेत इन लोगों का भाग्य तय करेगा आज का फैसला

राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए इससे साफ़ है कि आने वाले दिनों में भी गुजरात में कांग्रेस अपना हिंदुत्व वाला एजेंडा जारी रखेगी. इस इनकार नहीं किया जा सकता कि 2019 लोकसभा चुनावों तक यही स्थिति रहने वाली है.

पिछली बार जब राहुल बाबा सोमनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे तो उनका नाम गैर हिन्दू के तौर पर रजिस्टर में लिखा गया था. इस बात पर काफी बवाल भी हुआ था.

बता दें, गुजरात चुनाव के परिणामों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 16 सीट अधिक हासिल की हैं. बीजेपी लगातार छठीं बार चुनाव जीतने में कामयाब रही, लेकिन पार्टी विधायकों की संख्या 2012 के 115 के तुलना में घटकर 99 रह गई. कांग्रेस के लिए यह उत्साह की बात जरूर है.

LIVE TV