कांग्रेस में शुरू हुआ नया युग, अध्यक्ष पद के लिए राहुल ने भरा नामांकन

राहुल ने भरा नामांकननई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले राहुल गांधी राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

नामांकन के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहें। कांग्रेस अध्यक्ष बनने की कवायद में राहुल संभवत: अकेले उम्मीदवार थे क्योंकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है और किसी ने भी अभी तक कोई पर्चा नहीं भरा है। नये कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा संभवत: 5 दिसंबर को होनी है।

कुमार विश्वास ने किया आप पार्ट-2 का एलान, कहा- पार्टी में घुसा वायरस

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी अपने नामांकन पत्रों के चार सेट जमा करेंगे। उनके चार नामांकनों में सोनिया गांधी उनकी पहली प्रस्तावक होंगी। मनमोहन सिंह उनके दूसरे नामांकन में प्रमुख प्रस्तावक होंगे। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को राहुल गांधी के समर्थन में 75 नामांकन फार्म से अधिक भरे जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, अहमद पटेल और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रस्तावकों के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए वितरित किए पुरस्कार

इन सभी के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सोमवार को इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने राहुल की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी पदोन्नति पार्टी के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि 19 सालों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहने के बाद सोनिया गांधी अब अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष का पद सौंपना चाहती हैं।

LIVE TV