राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के नए कोच, स्वीकार कर लिया ‘दादा’ का प्रस्ताव

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल पूरा होने के बाद से टीम इंडिया (Team India) को बड़े लंबे समय से नए हेड कोच की तलाश थी, जिसके लिए अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया की कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि राहुल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि की इसकी अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि द्रविड़ को 2023 तक का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि, “राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अब अन्य पदों पर विचार किया जाएगा। वहीं वर्तमान समय में बल्लेबाजी कोच के की भूमिका निभा रहे विक्रम राठौर अपने पद पर बने रहेंगे। युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है। इससे भारतीय क्रिकेट के लिए विश्व विजेता बनने की राह पर चलना और भी आसान हो जाएगा।” सूत्र ने आगे बताया कि, “जय शाह और सौरव गांगुली ने उनसे (द्रविड़) बात की और उन्हें टीम इंडिया के कोच बनाने के लिए मनाया है। द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हितों को सबसे ऊपर रखा है, इसलिए चीजें आसान हो गईं। राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगा तो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

गौरतलब है कि जब कुछ समय पहले राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनने का प्रस्ताव दिया गया था, तब उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार उन्हें मन लिया है। खबर है कि राहुल 2023 विश्व कप तक के लिए टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि राहुल इस समय भारतीय जूनियर टीम के कोच हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख भी। उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों का पालन-पोषण किया है।

LIVE TV