रोडीज फेम रघुराम ने लिया सुगंधा से तलाक, की नए रिश्ते की शुरूआत

मुंबईः एमटीवी रोडीज फेम रघुराम ने अपनी दस साल की शादी को तोड़ दिया है. रघुराम करोड़ों यंगस्टर्स के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. उन्हें देखकर और सुनकर लोग अपनी लाइफ को नई और सही राह पर चलाने की कोशिश करते हैं.

रघुराम

रियलिटी शो ‘रोडीज’ में जज के किरदार से रघु को काफी पहचान मिली है. रघु राम ने शादी के दस साल बाद वाइफ सुगंधा से तलाक ले लिया है. रघु ने इंस्‍टाग्राम पर इस बाद की जानकारी दी है. रघु और सुगंधा 2016 से ही एक दूसरे से अलग रह रहे थे. रघु और सुंगधा ने साल 2016 में शादी के 10 साल बीत जाने पर अलग होने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ेंः डमरू के टीजर ने यू-ट्यूब पर मचाया तहलका, खेसारी के एक्शन अवतार को मिली वाहवाही    

रघु ने सुंगधा के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है. रघु ने लिखा, ”कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे कि मेरा प्यार तुम्हारे लिए, जो खुशी हमारे साथ में मिली है वो हमेशा बनी रहेगी. कुछ नहीं खत्म होगा. यह बदलेगा और नया फेज शुरू होगा. #FriendshipGoals #DivorceGoals.”

यह भी पढ़ेंः जिया खान की मौत के मामले ने लिया नया मोड़, सूरज पर आरोप तय

रघु ने इस मैसेज से साफ कर दिया है कि भले ही उनका सुंगधा से तलाक हो गया है. लेकिन वह एक दोस्त की तरह हमेशा साथ रहेंगे.

रियलिटी शो के अलावा रघु ने फिल्मों में भी काम किया है. रोडीज के अलावा रघु ने ‘तीसमार खां’ और ‘झूठा ही सही’ जैसे फिल्मों में काम किया है. इन दिनों रघु कलर्स टीवी के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आ रहे हैं.

वहीं सुगंधा की बात की जाए तो फिल्मों के साथ टीवी शो भी होस्ट किया है.

 

LIVE TV