रायबरेली: ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण से सरकारी अस्पताल में खामियां हुईं उजागर, डिप्टी सीएम के अचानक पहुंचने पर मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार (18 जुलाई) को रायबरेली के एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बछरावां क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जायजा लिया। डिप्टी सीएम के अचानक पहुंचने पर आज सुबह अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में साफ-सफाई नहीं मिली और मरीजों ने बताया कि वे बाहर से दवाइयां लाते हैं। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कुल 41 कर्मचारियों में से 11 अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में गंदगी, वाहनों की अवैध पार्किंग आदि देखकर डिप्टी सीएम भड़क गए।