
मुंबई.बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बाद अब एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी रेडियो अपना कदम रह लिया है। करीना कपूर खान के इस रेडियो शो का प्रोमो ‘इश्क 104.8’ एफएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस शो का पहला प्रोमो करीना ने रिलीज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि करीना के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि रेडियो पर भी एक चैट करते हैं. जिसमें वो खुले तौर पर लोगों से सवाल करते हैं। और अब करीना भी कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/Bo1izRkF6vk/?utm_source=ig_embed
सूत्रों की मानें तो कॉलिंग करण की तरह इस शो में भी श्रोताओं को करीना से बात करने का मौका मिलेगा। यह शो ‘इश्क 104.8’ एफएम पर प्रसारित होगा। जिसकी रिकॉर्डिंग फिलहाल जारी है।
इस रेडियो शो में करीना कपूर खान अब बतौर आरजे बन कर सबका दिल जीतेगीं। करीना के इस शो की कई सारी तस्वीरें पहले सामने आ चुकी थीं।
आप इस प्रोमों में देखेंगे कि करीना बिल्कुल अपने ही अंदाज में नजर आ रही हैं। महिलाओं से जुड़े कई सवालों को उठाते हुए वह खुलकर बातें कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:-अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना उम्मीद है ‘मी टू’ नहीं होगा असफल