धमाके के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी रेस 3

मुंबई। शुरुआती तीन दिनों में रेस 3 ने अपनी कमाई से बॉक्‍स ऑफिस पर आग लगा दी थी। पहले वीकेंड पर रेस 3 की कमाई के आकड़ों ने उसे 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री दिला दी। पहले वीकेंड पर रेस 3 साल की कमाई देखते हुए यह साल 2018 की सबसे ज्‍यादा कमाने वाली फिल्‍मों में से एक बन गई है। इस धमाके के बावजूद रेस 3 को बड़ा झटका लगा है।

पहले वीकेंड पर रेस 3

पहले वीकेंड पैसों में खेलने वाली रेस 3 हफ्ते की शुरुआत में ही औंधे मुंह गिर गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर रेस 3 का पहला सोमवार कुछ खास नहीं गया। सोमवार के दिन रेस 3 की कमाई में तकरीबन 50 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई है।

रेस 3 ने शुक्रवार को जहां 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़ और रविवार को 39.16 करोड़ की कमाई की थी वहीं सोमवार को फिल्‍म महज 14.24 करोड़ की कमाई ही कर पाई। कमाई के मामले में चौथे दिन भले ही रेस 3 को बड़ा झटका लगा है। लेकिन इसका ओवरऑल कलेक्‍शन अभी भी बहुत ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें: ‘अंधा धुन’ मिस्ट्री को सुलझ़ाने में कामयाब हुए स्टार्स, कल होगा ब्लास्ट

चार दिन में फिल्‍म ने देश में 120.71 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं विदेश में ये तकरीबन 60 करोड़ कमा चुके है। इस लिहाज से रेस 3 ने वर्ल्‍ड वाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला लीड रोल में हैं।

 

LIVE TV