
मुंबई। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज की है। आलिया की नई प्रोफाइल पिक्चर उनके और उनके फैंस के लिए बेहद खास है। आलिया की फिल्म राजी का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है जिसे उन्होंने अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर सेट किया है।
इस प्रोफाइल पिक्चर में उनका फिल्म राज़ी का फर्स्ट लुक सामने आया है। अबतक राज़ी के सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया गया है। फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट ने इस पोस्टर को शेयर किया है। फिल्म का नया पोस्टर खुशियां लेकर आया है।
यह भी पढ़ें:Video: इस वजह से सरेआम शाहरुख पर बरस पड़े MLC
इस पोस्टर के जरिए मेकर्स और टीम ने दो बातों को दर्शकों के सामने रखा है। इस पोस्टर से एक ओर जहां फिल्म में अलिया का फर्स्ट लुक सामने आया है। वहीं इस पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट याद दिलाई गई है। काउंटडाउन शुरू करते हुए पोस्टर पर Six Months To Raazi लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें:जवान का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, विद्या को बताया कोठेवाली
ऐसा ही काउंटडाउन याद दिलाते हुए फिल्म का ऐ पोस्टर पिछले महीने भी लॉन्च किया गया था। मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म में अलिया के अलावा विकि कौशल लीड किरदार में हैं। यह फिल्म अगले साल 11 मई को रिलीज होने वाली है।
#NewProfilePic pic.twitter.com/GTKgm6wS9m
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 11, 2017
A journey of love,intrigue and many secrets….@meghnagulzar @aliaa08 @vickykaushal09 @DharmaMovies @JungleePictures #6monthstoRaazi #Raazi pic.twitter.com/eONmubrGX1
— Karan Johar (@karanjohar) November 11, 2017
Countdown begins… #6MonthsToRaazi… #Raazi, directed by Meghna Gulzar, to release on 11 May 2018… Stars Alia Bhatt and Vicky Kaushal… Check out Alia’s look from the film: pic.twitter.com/kiWY2KEc51
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2017
#RAAZI starring @aliaa08 @vickykaushal09 to release on 11th MAY 2018. @meghnagulzar @DharmaMovies @karanjohar pic.twitter.com/KvTDthxxsQ
— Raazi (@RaaziHoon) August 1, 2017
And the countdown begins! Excited? #Raazi @aliaa08 @meghnagulzar @vickykaushal09 @JungleePictures @DharmaMovies pic.twitter.com/X5rn9fEQSS
— Raazi (@RaaziHoon) October 12, 2017