सरकारी बसों से Purvanchal Expresswa पर सफर हुआ महंगा, हर यात्री को देने होंगे 61 रुपये ज्यादा

Purvanchal Expresswa Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को पूर्वांचल के गाजीपुर से जोडने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर एक मई से सफर महंगा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल वसूली शुरू हो गई है । अब टोस वसूली के बाद यात्रियों को एक और झटका लगा है. एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बसों (Roadways Bus) का किराया भी महंगा हो गया है।

आये जानते है कितनी हुई बढ़ोतरी?

आपको बता दे कि, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है । जहां राज्य परिवहन निगम प्रशासन ने किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। जिससे अब लखनऊ से तीन शहरों को जाने वाली बसों के किराए में 61 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। बसों के किराए में बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब हर यात्री को सामान्य और एसी बसों में 61 रूपए अतिरिक्त देना होगा। हालांकि अभी केवल आलमबाग बस टर्मिनल से गाजिपुर, आजमगढ़ और बलिया के बीच किराए में बढ़ोतरी की गई है।

कितने बजे मिलेंगी बसें?


एक्सप्रेसवे पर किराया बढ़ोतरी के बाद आलमबाग से आजमगढ़ जाने के लिए हर यात्री को साधारण बसों में 386 रूपए और एसी बसों में 565 रूपए देना होगा । इसी के साथ ही गाजीपुर जाने के लिए हर यात्री को साधारण बसों में 471 रूपए और एसी (AC) बसों में 708 रूपए देना होगा । जबकि बलिया के लिए साधारण बसों में 510 रूपए और एसी बसों में 758 रूपए हर यात्री का किराया होगा । इसके अलावा आलमबाग से आजमगढ़ के लिए 7:00 बजे, 7:15 बजे, 8:15 बजे और 9:15 बजे मिलेंगी । वहीं गाजिपुर के लिए सुबह नौ बजे बस मिलेगी. जबकि बलिया के लिए सुबह 8 बजे और 8:30 बजे बस मिलेगी।  

LIVE TV