Punjab Lockdown: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें- कब से कब तक रहेगा प्रभावी

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। देश के कई राज्यों के बाद पंजाब में भी बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए रात्रि में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।


दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते कोरोना मामले के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बधुवार को राज्य के सभी जिलों में रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। वहीं 1 दिसंबर से मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दोगुना जुर्माना लिए जाने का आदेश दिया है।


15 दिसंबर को पंजाब सरकार फिर से समीक्षा करेगी। फिलहाल सभी होटल, मैरिज पैलेसों के खुलने का समय 9:30 बजे तक ही रहेगा। वहीं रात में 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।


सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के नियमों का पालन ना करने पर जुर्माना वर्तमान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जा रहा है।

LIVE TV