लोक सेवा आयोग में निकले 4325 पदों पर करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख
राजस्थान। लोक सेवा आयोग ने करीब 4325 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, असिस्टेंट टाऊन प्लानर, टीचर आदि के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए गए पूरे डिटेल पढ़कर समझ सकते हैं।
टीचर भर्ती
टोटल वेकेंसी- 640
योग्यता- ग्रेजुएट और बीएड
उम्र- 18 साल से 40 साल
आखिरी तारीख- 14 मई 2018
यह भी पढ़ें : BHEL में निकली बंपर वेकेसी, 50000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर
टोटल वेकेंसी- 916
योग्यता- बीई
उम्र- 21 साल से 40 साल
आखिरी तारीख- 29 मई 2018
यह भी पढ़ें : RPSC में निकली बम्पर वेकेंसी, जानें अंतिम तारीख
सब-ऑर्डिनेट सर्विस वैकेंसी
टोटल वेकेंसी- 980
योग्यता- ग्रेजुएशन
उम्र- 21 से 40 साल
आखिरी तारीख- 12 मई
यह भी पढ़ें : रद्द हो गए UPPCL के सारे पेपर, भर्ती आयोग के दो अधिकारियों पर गिरी गाज
सब इंस्पेक्टर भर्ती
आयोग सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये पे-स्केल दी जाएगी।
योग्यता- ग्रेजुएट
उम्र- 20 से 25 साल