ऑनलाइन बाजार को नई उड़ान देगी पीटीई लिमिटेड और पीटीवाई की साझेदारी

नई दिल्ली| टेलिकॉम ग्लोबल पीटीई लिमिटेड (टीजीपीएल) और डाटा बूस्टर पीटीवाई लिमिटेड (डाटा बूस्टर) ने आपसी साझेदारी कर भारतीय बाजार के लिए नए मोबाइल और ऑनलाइन मार्केट सोल्यूशन लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए टीजीपीएल के इन ऐप, इन ब्राउजर और डेटा बूस्टर के विशाल आंकड़ों के विश्लेषण की क्षमता को आपस में मिलाया जाएगा।

ऑनलाइन बाजार को नई उड़ान देगी पीटीई लिमिटेड और पीटीवाई की साझेदारी

टीजीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद राव ने कहा, “डाटा बूस्टर के साथ साझेदारी से हम उपभोक्ताओं तक विशाल आंकड़े दिलचस्प और सरल तरीके से पहुंचाएंगे। भारत में कंपनी का ऑपरेशन शुरू होने के पहले वर्ष में ही हमने साल भर के भीतर प्राप्त होने वाले लक्ष्यों पर निगाहें जमा ली हैं। इस साझेदारी से हमें ऑनलाइन बाजार पर जल्दी कब्जा करने में मदद मिलेगी।”

डाटाबूस्टर के चेयरमैन जॉन वेल्श ने कहा, “भारत डिजिटल एडवरटाइजिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने की सुविधा देने वाला प्रमुख बाजार है। टीजीपीएल टीम के साथ साझेदारी डाटा बूस्टर के लिए बेहतरीन मौका है। हमारा विश्वास है कि हम यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकेंगे कि सभी टीजीपीएल के संभावित उपभोक्ताओं से संवाद आकर्षक, घरेलू और बेहतर माहौल में हो।”

कंपनी के बयान के अनुसार, टीजीपीएल ने पहले ही बीएसएनएल के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। भारत में मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इनफोमो इकोसिस्टम लॉन्च किया गया है।

इनफोमो के तहत काम कर रहा डाटाबूस्टर बीएसएनएल के लाखों मोबाइल उपभोक्ताओं को बेहरीन कंटेंट मुहैया कराने में सक्षम होगा। इसी लाइन पर टीजीपीएल ने न्यूजपेपर इंडस्ट्री पर बेस्ड ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोनफोमो इकोसिस्टम रिलीज किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा झटका, इस फैसले से मिलेगी ‘कांग्रेस’ को ख़ुशी!

नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुई इंडियन मोबाइल कांग्रेस के सम्मेलन में टीजीपीएल ने भारत में माईबीएसएनएल मोबाइल एप के माध्यम से इनफोमो का इकोसिस्टम भारत में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

BJP का बंटाधार करने के लिये कांग्रेस ने तेलंगाना में खेला बड़ा दांव, समझें सीटों पूरा गणित

टीजीपीएल ने इस साझेदारी से दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश भर में फैले अपने 113 मिलियन डेटा कंस्यूमर्स के पास पहुंचने के लिए नए-नए ऑनलाइन मार्केटिंग सोल्यूशन मुहैया कराए हैं।

LIVE TV