पंडित छैल बिहारी बाजपेई “बाण” की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

रिपोर्ट- राजेश सोनी

लखनऊ। राजाजीपुरम के देश भारती पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कवि सम्मेलन पंडित छैल बिहारी बाजपेई “बाण” की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। इस कवि सम्मेलन को एक शाम एक राष्ट्र की थीम पर आयोजित किया गया। कन्नौज के ओम प्रकाश शुक्ला “अज्ञात” कवि की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहीं इस कार्यक्रम में मार्स ग्रुप के चेयरमैन बी एन तिवारी मौजूद रहे साथ ही इलाके के विधायक सुरेश श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन

इस कार्यक्रम में राजस्थान से आए हुए कवि रामबाबू सिकरवार, प्रतापगढ़ की कवित्री मीरा तिवारी, छत्तीसगढ़ के भरत सोनी, कवि राम किशोर तिवारी, इलाहाबाद की कवित्री साक्षी तिवारी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ सौरभ श्रीवास्तव, पंडित छैल बिहारी बाजपेई के पोते मनुवृत बाजपेई, लखनऊ के फारुख आदिल, अतुल बाजपेई श्रजन शुक्ला, प्रियंका शुक्ला ने वीर हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं को पढ़कर देश में फैले भ्रष्टाचार, महंगाई, राजनीति, जम्मू कश्मीर के मुद्दे सहित तमाम मुद्दों पर कविता के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।

यह भी पढ़े: ‘यौन अपराध से पीड़ित बच्चों के लिए कानून में संशोधन जल्द’

इस कार्यक्रम के दौरान मार्स ग्रुप के  चेयरमैन बी एन तिवारी और विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने देश भारती पब्लिक स्कूल में 1 दिन पहले ही हुए वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। देश भारती पब्लिक स्कूल में हर साल 4 मई को इस तरह के कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।

बता दें कि पंडित छैल बिहारी वाजपेई का निधन 4 मई 2008 को हुआ था। उसके बाद से देश भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और छैल बिहारी वाजपेई के पुत्र वेदव्रत वाजपेई ने पंडित छैल बिहारी वाजपेई “बाण” की पुण्य स्मृति में 4 मई 2009 से इस तरह के कवि सम्मेलन की शुरुआत की।

यह भी पढ़े: सूबे के ‘मामा’ पर मंडराया कुर्सी का संकट, नए नेतृत्व की उठ रही मांग

पंडित छैल बिहारी बाजपेई राष्ट्रवादी कवि थे, जिनकी लेखनी देश भक्ति, राष्ट्रवाद की कविताओं से ओतप्रोत रहती थी। जिसके कारण एक बार केंद्र सरकार को इनकी लिखी हुई पुस्तक को जप्त करना पड़ा था।

LIVE TV