Sri Lanka में आक्रामक हुए प्रदर्शनकारी, टेंपल ट्री को किया आग के हवाले
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रदर्शनकारी आक्रामक होते जा रहे हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अपने लपेटे में पूरी तरह से ले लिए हैं। भड़के प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के सरकारी आवास टेंपल ट्री को आग के हवाले कर दिए। राजपक्षे संग्रहलाय भी टोड़ डाला।
उधर दूसरी ओर राजपक्षे के पैतृक गांव मेदा मुलाना गांव में भीड़ ने राजपक्षे संग्रहालय पर हमला कर उसे जमींदोज कर दिया। इस संग्रहालय में रापक्षे के माता-पिता की दो मोम की मुर्तियां के साथ उनके घर को भी तोड़ डाला।
प्रदर्शनकारियों ने राज पक्षे के करीबी के एक होटल को भी आग के हवाले कर दिए। होटल में लगे आग के जद में बेहद कीमती लैंबॉर्गिनी कार भी जलकर राख हो गई। हालांकि होटल में मौजुद लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
वहीं राजधानी कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने झड़प में घायल सरकार के समर्थकों को बचाने के लिए बीच-बचाव किया जो राजपक्षे परिवार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में घायल हो गए थे।
आपको बता दें कि राजपक्षे परिवार के विश्वसनीय लोगों के छह वाहन , जिनमें दो बसें भी शामिल थीं, प्रदर्शनकारियों ने झील में डुबो दीं। सोमवार सुबह जिन बसों में राजपक्षे परिवार के समर्थक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हमला करने पहुंचे थे, उन बसों को प्रदर्शनकारियों के द्वारा आग के हवाले कर दी गई और देश भर में दर्जनों बसों को नुकसान पहुंचाया गया।