देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय का प्रस्ताव, विचार विमर्श के बाद होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को तीन सरकारी बैंकों देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को मिलाकर एक नया बैंक बनाने का प्रस्ताव दिया। सरकार ने तीनों बैंकों के निदेशक मंडल को इस प्रस्ताव पर विचार करने का निर्देश दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह घोषणा की। पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार सरकारी बैंकों का विलय किया जा रहा है।

सरकार

जेटली ने कहा, “वैकल्पिक प्रक्रिया के तहत आज (सोमवार को) यह फैसला किया गया है और बैंकों के निदेशक मंडलों को इस पर फैसला करने का प्रस्ताव भेजा गया है। निदेशक मंडल की बैठक में विचार-विमर्श के बाद इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि इससे एक और बड़ा बैंक पैदा होगा जो टिकाऊ होगा। विलय के बाद बना बैंक अपने बैकिंग परिचालन को बढ़ाएगा।”

यह भी पढ़ें:- अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा के नाम अमित शाह नहीं मांग सकते हैं वोट, इसके पीछे की वजह है दिलचस्प

पिछली बार सरकार ने पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का भारतीय स्टेट बैंक में 1 अप्रैल 2017 को विलय किया था। इसके बाद देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV