Pro Kabaddi League 2021: इस खिलाड़ी को बनाया गया हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान
प्रो कबड्डी लीग को देखते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने शनिवार को स्टार रेडर विकास कंडोला को आठवें सीज़न के लिए अपना कप्तान घोषित कर दिया है। बीते सीजन में विकास ने हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर 2021 से बेंगलुरु में हो रही है। हरियाणा स्टीलर्स इस लीग में अपना पहला मुकाबला 23 दिसंबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलेंगे। इस लीग के सभी मुकाबले जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे।
हरियाणा के जींद में जन्में खिलाड़ी विकासा कंडोला को उनकी विस्फोटक अंदाज और चपलता के लिए जाना जाता है। कंडोला ने अपने प्रो कबड्डी लीग सीज़न में अब तक 55 मैचों में 7.69 की औसत से कुल 423 रेड पॉइंट बनाए हैं। बीते सत्र में वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग में वह सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी हैं। उनके नाम 195 अंक दर्ज हैं।
हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान बनाए जाने के बाद विकास कंडोला ने कहा, मैं हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान नामित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले तीन सत्रों से इस टीम के साथ रहा हूं और मैंने हर मिनट अपनी टीम से प्यार किया है। उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से मैंने हर मैच में अपना 100 प्रतिशत दिया। हमारे पास अनुभव और युवा प्रतिभा का एक बड़ा मिश्रण है। हम पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी मुस्तफा गौस ने कहा विकास स्टीलर्स के साथ अपने समय के दौरान एक खिलाड़ी के रूप में विकसित हुए हैं। उन्होंने टीम को भी अपने साथ जोड़ा है। वह लगातार हमारे स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हमें विश्वास है कि उसके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। वह पहले से ही लीडर की तरह रहे हैं और अब उन्हें हरियाणा स्टीलर्स को सही दिशा में ले जाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े : Pro Kabaddi League 2021: इन चैनलों पर देखे प्रो कबड्डी का लाइव, जानें डिटेल