Pro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और तमिल थलाइवाज का शानदार प्रदर्शन, जयपुर ने दी यूपी को मात

वी अजित कुमार के शानदार प्रदर्शन से पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) में अपना मैच तमिल थलाइवाज (tamil thalaivas) के खिलाफ 30-30 से टाई खेला। एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) ने यूपी योद्धाज को 32-29 से पराजित किया। जयपुर की तरफ से युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने 11 अंक जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने नौ अंक बनाये। दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा। यू मुंबा के रेडर अजित ने मैच में 15 अंक बनाये, जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम मैच टाई कराने में सफल रही। थलाइवाज अंतिम क्षणों की गलती से पिछड़ गया था, लेकिन आखिर में वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई करा गया। 

दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। इससे पहले यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी, जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दूसरे मुकाबले में हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक सिंह ने मुंबई के लिए पहले ही रेड में अंक लिया, लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को ऑलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी।

इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी, लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया। उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाये और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को ऑलआउट करके अंतर कम कर दिया। मध्यांतर तक थलाइवाज 17-14 से बढ़त पर था। थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाये रखा। उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आखिरी क्षणों में मुकाबला काफी रोमांचक बन गया था। मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त पर था, लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया।

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने अपने तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा को हरा दिया। जयपुर ने इस तरह टॉप-4 में जगह बना ली और टीम फिलहाल 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के लिए 9 अंक जुटाए जबकि रेडर अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए। वहीं, यूपी योद्धा के लिए रेडर सुरेंदर गिल ने 10 अंक बनाए। यूपी ने अभी तक सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं और उसे 1 में ही जीत मिल पाई है।

यह भी पढ़े: Pro Kabaddi League 2021: बुल्स ने पवन सहरावत के दम पर बंगाल को हराया, इस टीम का मुकाबला रहा ड्रॉ

LIVE TV