Pro Kabaddi League 2021: दंबग दिल्ली ने हासिल की जीत, इन टीमों के बीच हुआ टाई

नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 52–35 से हराया। गुजरात जाइंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया एक अन्य मैच 32-32 से टाई रहा।

गुजरात ने मैच में अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी थी और मध्यांतर तक वह 20-14 से अच्छी बढ़त पर था। यूपी योद्धा ने हालांकि दूसरे हाफ में जबर्दस्त वापसी की। दिल्ली और बंगाल के मैच में नवीन ने पीकेएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड में 24 अंक जुटाए।

इससे दबंग दिल्ली ने पिछले सत्र के फाइनल में इसी टीम के खिलाफ हार का बदला चुकता कर दिया। बंगाल वारियर्स के पास नवीन का कोई जवाब नहीं था और उन्हें विरोधी टीम के डिफेंस को भेदने में कोई परेशानी नहीं हुई। नवीन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम ने शुरुआती 12 मिनट में ही दो बार विरोधी टीम को ‘आलआउट’ करके 21-7 की बड़ी बढ़त बना ली। नवीन ने जल्द ही लीग में अपना लगातार 25वां सुपर 10 (10 अंक) बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़े: Pro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और तमिल थलाइवाज का शानदार प्रदर्शन, जयपुर ने दी यूपी को मात

LIVE TV