जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिली प्रियंका गांधी, कहा- ‘हमें एफआईआर की कॉपी दिखाओ’

WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना करने के कुछ दिनों बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों से मुलाकात की।

कई दिनों से ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानो को अब बड़े राजनैतिक दलों से समर्थन मिल रहा है, पप्पू यादव, जयंत यादव और सत्यपाल मालिक जैसे बड़े नेताओं ने पहलवानो का खुल कर समर्थन किया है। इसी फेहरिस्त में नया नाम शामिल हो गया है ,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में जाने से पहले जंतर मंतर पर पहलवानो से मुलाक़ात की और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाई।

मांगी एफआईआर की कॉपी

दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं है। पुलिस से प्राथमिकी की प्रति दिखाने की मांग करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई ‘उम्मीद’ नहीं है, जिन्होंने अभी तक भाजपा नेता के खिलाफ विरोध और आरोपों पर कुछ नहीं कहा है।

खाप पंचायत के बड़े नेताओं ने किया समर्थन

धरना दे रहे पहलवानो को खाप पंचायतों से पूरा समर्थन मिल रहा है। खाप पंचायतों ने पहलवानो के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने समर्थन का एलान किया है, और मांगे ना पूरी होने पर बंद की धमकी दी है। सर्व खाप पंचायत के समन्वयक ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ न तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही उन्हें इतनी शिकायतों के बावजूद गिरफ्तार किया गया है। हम पहलवानों का समर्थन करते हैं। कुछ मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आज जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का दौरा करने की संभावना है।

LIVE TV