
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की अगली मराठी फिल्म का नाम ‘पानी’ है और अभिनेत्री व निर्माता ने मंगलवार को घोषित किया कि सामयिक मुद्दे पर बनने जा रही यह फिल्म एक वास्तविक कहानी पर आधारित है।
उन्होंने कहा, “मैंने इसी सोच के साथ पर्पल पेबल पिक्चर्स को शुरू किया था..अच्छी कहानियों और नई प्रतिभा के लिए मंच। ‘पानी’ खास है क्योंकि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें एक सामयिक मुद्दे को उठाया गया है।”
प्रियंका ने एक ब्लू मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हमे यह बताने में खुशी हो रही है कि हमारी चौथी मराठी फिल्म ‘पानी’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी। आदिनाथ कोठारे निर्देशित सच्ची कहानी पर आधारित यह एक प्रेरणादायी कहानी है।”
यह भी पढ़ेंः सिमोन को है उम्मीद, जल्द शुरू होगी ‘गैम्बिट’ की शूटिंग
प्रियंका इससे पहले तीन मराठी फिल्मों ‘व्हेंटिलेटर’, ‘काय रे रास्कला’ और ‘फायरब्रांड’ का निर्माण कर चुकी हैं।
This is what I had envisioned when starting @PurplePebblePic…A platform for good stories & new talent. #Paani is special because it’s based on a true story & deals with a very topical issue.Welcome aboard @adinathkothare & team…let’s create something special together!#Marathi https://t.co/h33zsVHtQl
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 15, 2018