जिला कारागार में कैदी की मौत से मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के जिला कारागार में एक बंदी की आज तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी की मौत से गुस्साए कैदियों ने जेल के अंदर जमकर बवाल मचाया। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की।

कैदी की मौत

कैदियों के हंगामे के बाद जेल के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले के आला अधिकारियों ने जेल पहुंचकर के मौके का जायजा लिया।

पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बंदी धर्मराज थाना रेहरा क्षेत्र के ग्राम मंगरहवा का निवासी है। और गत 20 जुलाई को अवैध शराब बेंचने  के जुर्म में जेल गाया गया था।

शनिवार की रात धर्मराज की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसका इलाज जेल के अंदर बने चिकित्सालय में कराया गया।

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई मजदूर दबे, NDRF की टीम मौके पर

रविवार सुबह अचानक फिर तबीयत बिगड़ गई और वह गिर गया। इसके बाद एंबुलेंस से जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:- मुस्लिम धर्म के कट्टरपंथियों से लड़ रही निदा खान और फरहत नक़वी के नाम जारी हुआ फतवा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/u5ACt7Otsoo

LIVE TV