शादियों के सीजन में कम हुई हरी सब्जियों की डिमांड, भिंडी, तोरई, करेला, लौकी के कम हुए दाम

(अराधना)

बीते कई दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन अब हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। महंगी सब्जी से परेशान आम आदमी को अब कुछ राहत मिली है। कुछ दिनों पहले तक हरी सब्जियां 60 से 80 रुपये किलो बिक रही थी, लेकिन अब गांवों और कस्बों के खुदरा बाजारों में भिंडी, तोरई, करेला, लौकी के दाम 5 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। वहीं शहरों में सब्जियों की कीमत 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक गिर चुकी है।

शादियों के सीजन के चलते हरी सब्जियों की डिमांड कम हो गई है। इसका असर ये है कि किसानों को अपनी सब्जियों की लागत तो छोड़िये, मंडी तक पहुंचाने का किराया भी नहीं निकल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मथौली कस्बे में नेनुआ, भिंडी, तोरई, करेला, लौकी 5 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं, परवल 30 रुपये और टमाटर 60 रुपये किलो था। 

शादी समारोहों में आलू की मांग बढ़ जाती है। आलू की कीमत में 7.82 प्रतिशत बढ़कर 21.36 रुपए से 23.03 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। अधिकांश खुदरा बाजारों में इसकी कीमत 10-20 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट आंकड़ों के मुताबिक प्याज 26.36 रुपए के औसत भाव से घटकर 23.94 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, टमाटर का खुदरा औसत भाव बीते एक माह में 54.74 फीसदी उछल कर 26.27 रुपए से 41.11 रुपए पर पहुंच गया है।

LIVE TV