पत्रकार वर्मा की गिरफ्तारी प्रेस की आजादी पर हमला : कांग्रेस

प्रेस की आजादीभोपाल| छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किए जाने का चौतरफा विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने शुक्रवार को वर्मा की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला करार दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी प्रेस की आजादी पर हमला और अपने कारनामों को उजागर होने की बौखलाहट है।

अचानक बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “भाजपा की सरकारें अपनी असफलताओं और कुकर्मो का पर्दाफाश होने पर हिटलरशाही पर उतर आती हैं, जो उनका असली चरित्र है।”

उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग अपनी दुख, पीड़ा, अत्याचार एवं अन्याय की शिकायत पुलिस और प्रशासन में करते हैं, लेकिन उस पर त्वरित कार्रवाई तो छोड़ो, संज्ञान में भी नहीं लिया जाता, लेकिन पत्रकार विनोद वर्मा के मामले में एक शिकायत की जांच किए बगैर ही जिस तत्परता से छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है, उससे पता चलता है कि इसमें सीडी के सच की बौखलाहट और दुर्भावना छुपी हुई है।

सर्वोच्च न्यायालय ने दी दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने की इजाजत

वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.क़े मिश्रा ने एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ बताया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV