
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के चेयरमेन डॉ. डीएस राना ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया है।
बता दें जिस वक्त सोनिया की तबीयत बिगड़ी वो शिमला में थीं। पेट में दिक्कत के चलते उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है। सोनिया गांधी को डॉक्टर अभी अपनी निगरानी में ही रखेंगे।
पत्रकार विनोद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास है मंत्री के ‘काले करतूत’ की सीडी
पार्टी अध्यक्ष पिछले कुछ सालों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है। इसी वर्ष 8 मई को भी सोनिया को फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा पिछले साल बनारस में एक चुनावी रैली के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
ख़बरों के मुताबिक शिमला में उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा अपना मकान बनवा रही हैं, जिसको देखने वहां गयी थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने दी दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने की इजाजत
सोनिया के लगातार बीमार होने की वजह से उनकी राजनीति में सक्रियता धीरे-धीरे कम होती जा रही है। शायद यही वजह है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की बात भी हो रही है।
बता दें हिमाचल में चुनाव के ऐलान के कारण भी सोनिया पिछले कुछ समय में कई बार राज्य का दौरा कर चुकी हैं।