फिर मुलायम नहीं चला पाए ‘सिक्का’, कॉन्फ्रेंस के दौरान बदला पर्चा
लखनऊ। मुलायम सिंह यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी में चल रही विवादों पर अपनी सफाई दी है। मुलायम सिंह ने कोई भी नई पार्टी नहीं बनाने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही प्रेस में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला रहा है, कर्ज माफ़ी के नाम पर किसानों के साथ खिलवाड़ किया गया है।
इतिहास में पहली बार, संघ के दशहरा उत्सव में मुस्लिम बनेगा चीफ गेस्ट
लेकिन इसी बीच एक दूसरी प्रेस रिलीज सामने आई। जिसमें लिखे हर एक शब्द कुछ अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं।
इस प्रेस रिलीज में लिखे शब्दों को पढ़ें तो ऐसा आभास होता है कि मुलायम आज नई पार्टी का ऐलान करने वाले थे।
BJP राष्ट्रीय कार्यकारणीः दूसरे दिन ‘मिशन 2019’ की प्लानिंग करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इसमें अपमानित होने, अलग दल बनाने जैसी बातें लिखी हुई हैं। हालांकि, आखिरी वक्त पर उस पर्चे को बदल दिया गया, जिसे मुलायम पढ़ने वाले थे। मुलायम ने वह पर्चा पढ़ा, जिसमें यूपी की कानून-व्यवस्था से लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा गया।
उधर, उनके बेटे अखिलेश यादव भी पिता के बदले मूड से खुश दिखे। मुलायम सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उनका ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए। दरअसल, मुलायम ने अखिलेश के लिए कुछ कड़वी बातें जरूर कहीं, लेकिन अखिलेश के खिलाफ ऐसी बातें वह पहले भी कह चुके हैं।