राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 अक्टूबर को 6 घंटे कानपुर में रहेंगे

कानपुर| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चौथी बार अपने शहर कानपुर 6 अक्टूबर को आ रहे हैं। इस दौरे में राष्ट्रपति 6 घंटे शहर में रुकेंगे और मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह से लेकर स्वतंत्रता सेनानी श्यामलाल गुप्त पार्षद के गांव नर्वल में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी मिली है कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज का दीक्षांत समारोह होने जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सीएसए और नर्वल में हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं और पंडाल व सड़कों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।

रामनाथ कोविंद चौथी बार अपने शहर कानपुर

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से उनका मिनट टु मिनट कार्यक्रम आ चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति 6 अक्टूबर की सुबह 7.55 बजे दिल्ली हवाईअड्डे से विमान द्वारा प्रस्थान कर सुबह 9.05 बजे चकेरी हवाईअड्डे पर उतरेंगे। यहां से वह वायुयान द्वारा सुबह 9.15 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के लिए रवाना होकर 9.35 बजे पहुंचेंगे।

सीएसए से 9.45 बजे रवाना होकर वह मेडिकल कॉलेज परिसर में 9.50 बजे पहुंचेंगे। 10 मिनट का समय सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद राष्ट्रपति 10 बजे अंतर्राष्ट्रीय वूमेन कांफ्रेंस में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे जीएसवीएम से रवाना होकर वह 11.05 बजे सीएसए कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 11.05 से लेकर 11.15 बजे तक का समय सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद राष्ट्रपति 11.15 से 12.15 बजे तक कॉलेज परिसर में टैलेंट डेवलेपमेंट काउंसिल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: युवक ने बनवायी दीवार तो लोगों ने पिटाई के बाद उसके बालों का कर दिया बुरा हाल

राष्ट्रपति 1.55 बजे नर्वल पहुंचेंगे। वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह शाम करीब 3 बजे चकेरी एयरपोर्ट जाएंगे और चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV