पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंददेहरादून। भारत के 14वें राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद उत्तराखंड की यात्रा पर जाएंगे। 21 सितंबर को यानी नवरात्र के शुरूआती दिनें में केदारनाथ पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव और डीजीपी उन्हें रिसीव करेंगे।

यह भी पढ़ें- सोपोर में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर, सेना ने इलाके को घेरा

इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी भी संभावित है। राष्ट्रपति केदारनाथ में पूजा-पाठ करेंगे। इसके अलावा ओएनजीसी, टीएचडीसी और जिंदल ग्रुप के सीएसआर फंड से बनाए गए मंदाकिनी घाट और गेस्ट हाउस का शिलान्यास भी करेंगे। यहां से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जौलीग्रांट एयरपोर्ट आकर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 यह भी पढ़ें- शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

LIVE TV